Jammu & Kashmir में बर्फबारी,Himachal Pradesh में भी सीजन का पहला Snowfall|Weather|वनइंडिया हिंदी

2024-12-09 17

जम्मू - कश्मीर (Kashmir)में बर्फबारी से टूरिस्ट उत्साहित हैं..वहीं होटल कारोबारी भी खुश हैं.. जम्मू(Jammu) संभाग के किश्तवाड़ में सिंथन टॉप पर भी बर्फबारी (Snowfall) हुई है..इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ गई है..और लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं...वहीं हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में भी करीब ढाई माह के सूखे के बाद सीजन का पहला हिमपात (Snowfall)हुआ है। प्रदेशभर के कई जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद अब प्रदेश में वर्षा होने की संभावना भी बढ़ गई है। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पारा गिरने के बाद भी टूरिस्ट बेहद खुश नजर आ रहे हैं।शिमला में बर्फबारी: आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे सैलानी, स्थानीय बागवानों के चेहरे भी खिले, देखें पूरी खबर

#snowfall#jammukashmir#shimlasnowfall#shimla#HimachalPrades#Sonamarg#IMD

Videos similaires